☆ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें ☆
  • +(011) 35990037 , +(91) 8586016348
“श्री अरविंद : हिंदी भाषा और विकसित भारत” विषय पर विश्व हिन्दी परिषद द्वारा 25-26 जुलाई, 2024 को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एनडीएमसी कन्वेन्शन सेंटर, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण जारी है ।

विश्‍व हिन्‍दी परिषद

विश्‍व हिन्‍दी परिषद लोक मंगल और सर्वकल्याण की भावना से अनुप्रदित हिन्‍दी भाषा के साधकों को प्रोत्साहित कर भाषा के उन्नयन और अविरल गति से चलने के प्रयास से जुटी अपने प्रयोजन और उद्देश्य को पूरा कर रही है|

हिन्‍दी प्रचार-प्रसार की सेवा में तत्पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक के साहित्यकारों, हिन्‍दी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनता को एक मंच पर एकत्रित करके एवं उन्हें अनुप्रेरित करते हुए यह संस्था विगत एक दशक से अपनी भूमिका निभा रहे हैं|

इसका उद्देश्य हिन्‍दी को समाज सापेक्ष, व्यावहारिक, प्रकार्यात्मक, कामचलाऊ और साथ ही जीवंत हिन्‍दी को सिखाना है, क्योंकि मातृभाषा, अन्य भाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा, संपर्कभाषा और अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिन्‍दी की विभिन्न भूमिका है| यह सभी हिन्‍दी प्रेमी, विद्वानों एवं चिंतकों को एकत्र करके समय-समय पर हिन्‍दी भाषा एवं साहित्य के प्रति उसके कर्तव्य को याद दिलाता है, और उनमें दायित्व को जागृत करता है|

साल में हिन्‍दी दिवस - 14 सितम्बर एवं विश्‍व हिन्‍दी दिवस - 10 जनवरी को मनाया जाता है|

हिन्‍दी की सेवा में तत्पर हिन्‍दी प्रेमियों को बढ़ावा देने एवं उनके योगदान को सराहने के लिए हर वर्ष राष्‍ट्रीय स्‍तर के पुरस्‍कारों से सम्मानित किया जाता है|

संदेश
समाचार
विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बातचीत

विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार जी का माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी से मुलाकात हुई। इस दौरान विश्व हिंदी परिषद के द्वारा होने वाले दो दिवसीय (13 - 14 सितंबर) सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) श्री जी.किशन रेड्डी जी ने विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन कुमार और इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। इसके साथ यह भी अपील की कि दो दिवसीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग मौजूद हो।
विश्व हिंदी परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य आज के समय में वादसंवाद और सन्देश के विमर्श में बहुआयामी गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को वैश्विक परिदृश्य में अवलोकित करने का विनम्र प्रयास है।  

सम्मान

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए स्वर्णिम भारत अभियान में आपका हार्दिक स्वागत है।

यदि आप एक प्रतिनिधि के रूप में अभियान का सहभागी होना चाहते हैं......

विश्व हिंदीं परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान में आप प्रखंड/ जिला /राज्य /राष्ट्रीय स्तर की कार्यकरी समिति में शामिल होने के लिए आमंत्रित है। आपका हार्दिक स्वागत हैI

विश्व हिंदी परिषद् का प्रकल्प